जयपुर,,सांगानेर थाना पुलिस ने चोरी के वाहन खरीदने और बेचने वाले के मामले में आर्मी के सिपाही को गिरफ्तार किया हैं पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के दो वाहन भी बरामद किए है एडिशनल कमिश्नर कैलाश चन्द विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुलदीप सिंह शेखावत मूलतः रूण्डल चंदवाजी जयपुर ग्रामीण का रहने वाला है और राजपूताना राइफल्स केन्ट जयपुर में सिपाही के पद पर पदस्थापित है पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की दो कार बरामद की है खास मॉडल की गाड़ियों की डिमाण्ड पुलिस ने बताया कि कुलदीप सिंह जो आर्मी में है विक्की से चोरी की की कुछ खास मॉडल की गाड़ियों की डिमाण्ड करता है विक्की खास मॉडल कम्पनी की गाड़ी के बारे में गुड्डू उर्फ मुस्तकीम को बताता है जिसमें पर गुड्डू उर्फ मुस्तकीम अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ियां चोरी करवाकर सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाता है। विक्की गाड़ी लेकर कुलदीप सिंह शेखावत को दे देता है और अपना कमीशन प्राप्त कर लेता है। कुलदीप सिंह और विक्की मिलकर राजस्थान और राजस्थान के बाहर की एक्सीडेन्ट शुदा गाड़ियां वाहन मालिक एवं नीलामी से लेते है और यह गाड़ियों को कबाड़ी में बेच देते है। जिसके कागजात चोरी किए गए वाहन पर इंजन नम्बर और चैचिस नम्बर पुनः गुदवाकर बाजार मूल्य में ग्राहकों को बेच देते है जिससे ग्राहकों को विश्वास हो जाता है कि यह गाड़ी चोरी की नहीं है दिल्ली में भी बेची थी गाड़ियां डीसीपी (अपराध) ज्येष्ठा मैत्रयी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कुलदीप ने सात लग्जरी वाहनों को दिल्ली में बेचना बताया आरोपी से पूछताछ में और भी गाड़ियों का खुलासा होने की संभावना है सांगानेर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है इस पूरे मामले में सीएसटी से कांस्टेबल मुस्ताक खान की अहम भूमिका रही है