जयपुर,,नाहरगढ़ थाना इलाके में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई महिला के पति और ससुराल पक्ष ने फंदे से मौत होने की जानकारी पुलिस को दी थी। घटना के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया विमला के भाई 25वर्षीय हजारी लाल मीणा ने बहन के पति सहित सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट नाहरगढ़ थाने में दर्ज कराई हैं पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया हैं। वहीं इस मामले की जांच एसीपी कोतवाली को दी गई हैं।मृतका के भाई हजारी लाल मीणा ने बताया कि उसकी बहन का विवाह वर्ष 2018 में नाहरगढ़ इलाके में रहने वाले गिर्राज मीणा के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही मेरी बहन के ससुराल वाले मेरी बहन को दहेज कम देने के ताने मारकर तथा और दहेज लाने के लिए तंग परेशान करने लग गये थे। मेरी बहन विमला मुझे व मेरे पिताजी तथा अन्य घरवालों को कई बार फोन करके बताती थी। उसकी सास कमली देवी पत्नी लल्लुराम, ननद रज्जु पत्नी ओमप्रकाश निवासी भट का बास तथा ननदोई ओमप्रकाश निवासी भट का बास व बुआ सासु लाली देवी व लाली देवी का पति या मेरी बहिन विमला का फुफेससुर निवासी खानियां आगरा रोड व उसका पति गिर्राज तथा ससुर लल्लूराम के साथ मिलकर दहेज के लिए तंग परेशान करते थे। यही नहीं कभी-कभार मारपीट भी किया करते थे। बारबार समझाने के बाद भी ये लोग मेरी बहन को मारने से बाज नहीं आये। 5-6 महीने पहले मेरी बहन की सास कमली, ससुर लल्लु, पति गिर्राज, बुआ सासू लाली व फुफेससुर निवासी खानिया व ननद रज्जु तथा ननदोई ओमप्रकाश निवासी भट का वास ने मिलकर मेरी बहन विमला के साथ दहेज की मांग को लेकर घर में बंद करके मारपीट की थी। मारपीट कर उसकी छोटी सी बच्ची के साथ उसे घर से बाहर निकाल दिया। तब मेरी बहन तथा भानजी मानवी हमारे घर पर आ गए। करीब तीन महीने तक मेरी बहन विमला व भान्जी मेरे गांव मेरे घर पर ही रही। मगर वे लोग लेने के लिए नहीं आये। आज से करीब एक महीने पहले मैनें मेरी बहन के पति गिर्राज से बात की तथा कुछ उपहार देने तथा पैसे देने की पेशकश की। तब उसका पति गिर्राज उसे लेने के लिए हमारे घर पर आया तथा हमने उसे हमारीहैसियत के अनुसार कुछ पैसे दान व उपहार स्वरुप दिये। तब वो मेरी बहिन व भान्जी को वापस ले गया। करीब 5-10 दिनों तक तो उन्होनें सही बर्ताव किया मगर उसके बाद वे लोग वापस पुराने तरीकों से दहेज के लिए तंग परेशान करने लग गये। 12 तारीख को शाम 5.30 बजे मेरे फोन पर मेरी बहन के पति गिर्राज का फोन आया और बताया कि विमला ने फांसी खा ली है। इस पर मैने मेरे परिवार वालों को फोन पर सूचित किया ‘जिस पर हम सब मेरी बहिन के ससुराल नाहरगढ़ पहुंचे तो हमारे आने से पहले ही उन लोगों ने लाश को नीचे उतार रखा था पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पति सहित ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया हैं