मोहम्मद नईम

राजधानी जयपुर राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड कार्यालय के बाहर वरिष्ठ सदस्य राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड मोहम्मद यूसुफ खान के समर्थन में अजमेर ,सरवाड़,भीलवाड़ा व जयपुर से लोगो ने इकट्ठे होकर बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग के दौरान मोहम्मद यूसुफ खान के समर्थन में जमकर नारेबाजी की व बोर्ड मेम्बर शब्बीर शेख का पुतला जलाया ओर शब्बीर शैख मुर्दाबाद के नारे लगाए गए इस दौरान यूसुफ खान का विरोध करने आए कुछ बाहरी लोगों को देख सरवाड़ के स्थानीय लोगो ने गुस्से का इज़हार किया उनका कहना था कि जो लोग मोहम्मद यूसुफ खान का विरोध करने आए वह सब बाहरी लोग है सरवाड़ के नही है इसे लेकर सरवाड़ के स्थानीय लोगो ने मुतवल्ली मोहम्मद यूसुफ खान के समर्थन में जमकर नारेबाजी की ओर यूसुफ खान जिंदाबाद के नारे लगाए गए सरवाड़ के स्थानीय लोगो का आरोप था कि जो लोग यूसुफ खान का विरोध करने आए थे वह भाड़े पर लाए हुए लोग थे सरवाड़ के स्थानीय नही थे कुछ आसामाजिक तत्वों ने गलत खबर चला कर यूसुफ खान के विरुद्ध षड्यंत्र किया जिसका विरोध सरवाड़ पाली और भीलवाड़ा से आए लोगों सहित जयपुर से राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा अध्यक्ष सैय्यद साहिबे आलम ऑल इंडिया जस्टिस बोर्ड संघ अम्बस तस्नीम फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने किया, सैय्यद साहिबे आलम ने कहा गलत खबर लगाने पर हो कार्यवाही दोषियों के विरुद्ध किया जा सकता है मानहानि का मामला दर्ज यूसुफ खान की छवि बिगाड़ने का प्रयास सफल नहीं होगा