पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर )

अलवर ,,समृद्धि सामाजिक सेवा संस्थान एवं निशा होम केयर के संयुक्त तत्वधान में 21 वे सर्व जाति सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, इस पर अधिक जानकारी देते हुए निशा होम केयर कि डायरेक्टर निशा सैनी ने बताया कि इस सम्मेलन की तैयारियां जोर शोरों से चल रही है, इस कार्यक्रम के अंतर्गत विवाह सम्मेलन में 31 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा निशा होम केयर सोसायटी की ओर से वर वधु के लिए गृहस्थी मे काम आने वाले सामान का वितरण किया गया, इस अवसर पर निशा होम केयर सोसाइटी की डायरेक्टर निशा सैनी, संस्थापक सुरेश माली, जयपुर ब्रांच की पूरी टीम एवं गजानंद सैनी आदि मौजूद रहे