मनोहरपुर,,कस्बा निवासी एक भामाशाह ने समाज की धर्मशाला बनाने के लिए करीब एक बीघा कच्ची जमीन समाज को दान में दी है जिस पर जल्द ही धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा कस्बा निवासी भामाशाह और पूर्व उपसरपंच मनोहरपुर गोपाल माली ने सैनी समाज को धर्मशाला बनवाने के माधोवेणी नदी के समीप एक बीघा कच्ची जमीन दान दी हैं राकेश सैनी व शंकर सैनी ने बताया की मनोहरपुर सहित आसपास के क्षेत्र में माली समाज की एक बहुत बड़ी आबादी है जिनके लिए आए दिन विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है ऐसे में समाज के लोगों को अपने कार्यों जैसे विवाह कार्य, बैठक, जयंती समारोह सहित अन्य कार्यों के लिए अन्य जगह या दूसरे समाज के लोगों पर निर्भर रहना पड़ता था। इस भूमि के मिल जाने से जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू करवाया जा सकेगा। समाज ने भामाशाह से जमीन को अपने पास  लेकर उसका समतलीकरण कार्य करवाना शुरू कर दिया है इस अवसर पर फुले विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने भामाशाह गोपाल सैनी व परिवारजन कानाराम सैनी, गिरधारीलाल , सुरेश, मंगल सैनी का  आभार व्यक्त किया है इस अवसर पर राकेश कुमार सैनी , रामकरण  सैनी, बनवारीलाल सैनी , रामचंद्र  सैनी , रतन लाल सैनी , आदेश सैनी, प्रेम चंद सैनी ,धर्मेंद्र सैनी मौजूद रहे