मनोहरपुर टोल प्लाजा पर ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार मामा की मौत व भांजी घायल पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर थाना परिसर में किया खड़ा
मनोहरपुर.,,थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 48 स्थित मनोहरपुर टोल प्लाजा पर बुधवार अलसुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक परीक्षार्थी को परीक्षा दिलवाने जा रहे मामा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही परीक्षार्थी भांजी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका निम्स अस्पताल में उपचार जारी है हादसे के बाद घटनास्थल पर टोल प्लाजा कर्मियों वाहन चालको यात्रियों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कब्जे में करके हाईवे एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए निम्न अस्पताल में भर्ती कराया मृतक के शव को निम्न मोर्चरी में रखवाया सूचना पर पहुंचे परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा करवाकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया एएसआई बलवान ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 48 से पर दिल्ली से जयपुर जाने वाली दिशा में सुबह करीब 6:15 बजे मनोहरपुर टोल प्लाजा को पार करने के बाद करीब 20 मीटर की दूरी पर तेज गति से लापरवाही पूर्वक चल रहे एक ट्रेलर ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को टक्कर मार दी इस बाइक पर मामा अपनी भांजी को जेआरएफ की परीक्षा दिलवाने जा रहे थे ट्रेलर ने बाइक सवार मामा के सिर को कुचलते हुए भांजी के पैर को भी अपनी चपेट में ले लिया हादसे में मामा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया इस दौरान ने सिर से बहुत अधिक मात्रा में खून बहने से सड़क खून से सन गई हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में टोल प्लाजा कर्मी, ग्रामीणों ,वाहन चालकों की भीड़ एकत्र हो गई सूचना पर पहुंचे एएसआई बलवान सहित पुलिस जाब्ते ने एंबुलेंस की सहायता से घायल परीक्षार्थी को उपचार के लिए निम्स अस्पताल ले गए। मृतक को निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया सूचना पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया वही गंभीर रूप से घायल परीक्षार्थी का उपचार जारी है अपने घर से जयपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर बाइक से देने जा रहे थे परीक्षा पुलिस ने बताया कि रावतला की ढाणी, रामपुरा खेतड़ी, झुंझुनू निवासी निशा यादव पुत्री रामवतार यादव जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) की परीक्षा देने के लिए बाइक से अपने मामा डालोता झुंझुनू निवासी धर्मवीर यादव (40 ) के साथ मंगलवार रात्रि को करीब 2:30 बजे अपने घर से रवाना हुए थे निशा के जेआरएफ का सेंटर जयपुर के भांकरोटा स्थित राजस्थान कॉलेज ऑफ वूमेन में आया था बाइक को आराम से लगातार चलाते हुए मनोहरपुर टोल प्लाजा को पार कर लिया था सुबह करीब 6:15 बजे के आसपास हुए हादसे में मामा की मौत व भांजी गंभीर रूप से घायल हो गई नेट की परीक्षा एक पारी में सुबह 9:00 से 12:00 के बीच में संपन्न होनी थी इसके लिए रिपोर्टिंग समय 7:00 बजे से 8:30 बजे तक था (निसं) हेलमेट भी नहीं बचा पाया जान हादसे के दौरान मामा और भांजी दोनों ने हेलमेट पहने हुए थे। किंतु टायर के सिर पर से गुजरने से हेलमेट सहित सिर का कचूमर निकल गया हेलमेट भी बाइक चालक की जान नहीं बचा पाया टोल प्लाजा पर मची अफरा-तफरी हादसे के बाद में टोल प्लाजा पर कुछ समय तक अफरातफरी का माहौल रहा हादसे के बाद कुछ समय तक के टोल प्लाजा पर जाम की स्थित बन गई पुलिस ने घटनास्थल से बाइक तथा ट्रेलर को जप्त किया है