जयपुर,, राजधानी जयपुर में संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर से एसी और वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है आरोपी साहिल उर्फ गनी और दिशान को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चुराई गई चार बाइक, घरों और ऑफिसों के बाहर लगे हुए एसी आउटर बरामद किए हैं पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा वाहन और एसी चुराने की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नशा करने के आदि है। नशा करने के लिए यह बदमाश पहले वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं इसके लिए मास्टर चाबी से लॉक तोड़ते हैं और लॉक तोड़कर फिर ऑफिसों के बाहर लगे हुए एसी के आउटर्स को चुराई गई बाइकों पर रखकर रफूचक्कर हो जाते हैं लगातार हो रही वारदातों को देखते हुए पुलिस इस गिरोह पर नजर रखे हुए थी। मुखबिर की सूचना पर संजय सर्किल थाना पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाश चुराए गए इन वाहनों को और चुराई गई एसी के आउटर कबाड़ियों को बेचते हैं ओने पौने दामों में आउटर और वाहन बेचने के बाद आई रकम से यह बदमाश नशा करते हैं फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है