मनोहरपुर,,थाना पुलिस ने ष्षुक्रवार को टोल प्लाजा पर शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में 8 जनों को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि राजपुरा थाना शाहपुरा निवासी हेमराज अहीर , गांधीनगर मुण्डावर थाना मुण्डावर जिला अलवर निवासी जयसिंह गुर्जर, रामशरण अहीर , रायपुरा जागीर थाना अजीतगढ जिला सीकर निवासी कृष्ण कुमार अहीर , नवलपुरा निवासी जयराम बुनकर , ढाणी गुमानावाली थाना शाहपुरा निवासी संजय अहीर , सांवलपुरा तन्वण थाना अजीतगढ निवासी मुकेश कुमार अहीर , विशनगढ निवासी बंशीधर अहीर को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है (निसं.)