मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)
शाहपुरा ,,-कस्बे के पुलिस थाने के पीछे श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम सेवा समिति के सानिध्य में दो दिवसीय श्याम मेले का आयोजन किया जा रहा है और 3 मार्च को दोपहर 2 बजे से विशाल निशान पदयात्रा निकाली जावेगी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अजमेरी ने बताया कि 3 और 4 मार्च को श्याम मंदिर में श्याम मेले का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है और फागुन मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचकर आशीर्वाद लेंगे मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने बताया कि 3 मार्च को दोपहर 2:00 से निशान पदयात्रा महाराजा गार्डन से प्रारंभ होकर नगर परिक्रमा करती हुई श्याम मंदिर पहुंचेगी उसके बाद शाम को 4:00 से तुलसी राम शर्मा एंड पार्टी द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा 4 मार्च को उत्तर प्रदेश राज्य के प्रसिद्ध नृत्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी और सोनू अनुराग एंड पार्टी के द्वारा भजनों की प्रस्तुति जाएगी गायक कलाकार कामिनी शर्मा नीमकाथाना, सोनू अनुराग जयपुर, सिद्धार्थ झुंझुनू और गौतम म्यूजिकल ग्रुप बांदीकुई द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जावेगी आमंत्रित कलाकारों द्वारा भजन एवं डांस का अनोखा संगम होगा इस दौरान कोषाध्यक्ष मंडोवरा ने बताया कि श्याम मेले के दौरान झूले, मिष्ठान की दुकान, प्रसाद की दुकान, खिलौनों की दुकान, बच्चों के मनोरंजन के विभिन्न प्रकार के आइटम मेले के दौरान दुकानों से खरीदे जा सकते हैं इस दौरान सभी मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं को श्याम मेले की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई