मोहम्मद हनीफ (संवाददाता)
शाहपुरा,, स्थित पुलिस थाने के पीछे श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मंदिर सेवा समिति की बैठक मंगलवार को कमेटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अजमेरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के कोषाध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने बताया कि कमेटी के द्वारा झूला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है झूला महोत्सव 4 अगस्त से 8 अगस्त तक आयोजित होगा जिसमें प्रत्येक दिन शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक श्री श्याम झूला महोत्सव आयोजित होगा प्रत्येक दिन भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें दूरदराज से आए हुए संगीत प्रेमियों से श्याम बाबा के भजन सुने जाएंगे और श्री श्याम बाबा का अलौकिक शृंगार, नयनाभिराम झांकी, वैष्णो माता का दरबार, शिव भोले की अमरनाथ झांकी सहित कई कार्यक्रम श्रीश्याम बाबा मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित किए जाएंगे इस दौरान मंदिर कमेटी की सभी कार्यकर्ता को अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई