जयपुर,,थाइलैंड के बैंगकॉक में हुई ओपन अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर के शुभम सक्सेना ने 74kg भार वर्ग में हिस्सा लिया और जिसमे सेमी क्वार्टर फाइनल में थाइलैंड के युवांग शिन को हराकर ब्रोंज मेडल अपने नाम किया ये मेडल शुभम सक्सेना का दूसरा अंतराष्ट्रीय मेडल हे वे इससे पहले मलेशिया में सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुके है और अपने जिला और अपने देश का नाम रोशन कर चुके है शास्त्री ताइक्वांडो क्लब के महानिदेशक श्रीमान अंशुमान शास्त्री जी ने इस खुशी के मौके पर शुभम को बधाई देते हुए कहा उनके जीवन में और ऐसी उपलब्धियां हासिल हो और देश के लिए गोल्ड लाए और इसी तरह से नाम रोशन करते रहें