जयपुर,,सवाई माधोपुर कार्यकर्ता शाह मदार संगठन राजस्थान का कार्यकर्ता सम्मेलन बरोज इतवार को सवाई माधोपुर सूरवाल होटल रॉयल पैलेस में आयोजित हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि राजस्थान शाह समाज के पूर्व अध्यक्ष हाजी समसुद्दीन साहब जयपुर एवं प्रदेश प्रभारी डॉ हफिज शाह साहब, मुख्य वक्ता मेहरुद्दीन जयपुर थे तथा अध्यक्षता शाह समाज के प्रदेशाध्यक्ष जाकिर शाह ने की। उदयपुर संभागीय अध्यक्ष जनाब इमरान साहब ने कुरान की तिलावत करके सम्मेलन का आगाज किया आये हुए सभी मेहमाने खुसूसी का माला पहनाकर एवं साफा बंधवाकर इस्तकबाल किया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता मेहरुद्दीन साहब ने कार्यकर्ताओं से समाज को एकजुट होकर रहने का व समाज के छोटे बड़े सभी व्यक्तियों एक साथ लेकर काम करने का संदेश दिया प्रदेश अध्यक्ष जाकिर शाह ने संगठन को मजबूत करने के लिये सभी संभागीय अध्यक्षो व जिला अध्यक्षो को दिशा निर्देश दिए। समाज में फैली कुरूतियों एव बिखरे हुए समाज के भाइयो को एकजुट करने का संदेश दिया। मुख अतिथि हाजी जनाब समसुद्दीन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा समाज गरीब समाज है गांवों में बसा हुआ समाज है समाज को दुनियावी तालीम के साथ दिनी तालीम मिलना भी बेहद जरूरी है और सभी हजऱात से गुजारिश है कि सम्मेलन में जाने के बाद प्रत्येक आदमी अपने काम से फ़ारीग होने के बाद रोजाना दो आदमियों को भी समजाये तो समाज मे काफी हद तक सुधार हो सकता है और हाजी साहब ने कहा कि आप जैसे लोगो का साथ रहा तो मरते दम तक कॉम की खिदमत करते रहेंगे इसके बाद भरतपुर संभागीय अध्यक्ष एवं एपीएस दहेज के खिलाफ अभियान के संरक्षक एफ आर शाह महुवा ने समाज में फैली बुराई दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठाई उन्होने कहा कि दहेज लेना और देना दोनों कानूनन अपराध है और सहयोग करने वाला भी और शरीयत में भी दहेज लेना वह देना दोनों गलत है हमें तो उसको फाँलो करना है सबसे पहले यह पहल लडक़े वाले को करनी चाहिए।वह लडक़ी वाले से मना करें मुझे दहेज नहीं चाहिए। जब लडक़ी वाला दहेज की नुमाइश करता है जब लडक़े वाला कहता है मैंने मांगा थोड़ी है।अपनी मर्जी से लडक़ी वाले ने दिया है।तो उस वक्त यह आप की दलील चलने वाली नहीं है। उन्होने समाज के जिम्मेदारों ने अपने अपने बच्चों की शादियों में दहेज नही लेने की पुरजोर कोशिश करने की गुजारिश की उन्होने कहा कि जो भी समाज का व्यक्ति दहेज नहीं लेगा उस जिम्मेदार व्यक्ति को आने वाले सामाजिक स्तर की मीटिंग में आदम परोपकार संस्थान की ओर से सम्मानित किया जाऐगा।धौलपुर जिलाध्यक्ष शहजाद शाह ने संगठन की नींव मजबूत करने व बच्चों को दिनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम दिलवाने की पुरजोर गुजारिश की माधोपुर जिलाध्यक्ष डॉ आफ ताब शाह ने समाज के कार्य के साथ अल्लाह की इबादत करने की बात भी बताई की आप अल्लाह की इबादत करेंगे तो कामयाबी के रास्ते अपने आप खुलते जाएंगे व बाहर से आये हुए सभी मेहमानों का तहे दिल से इस्तकबाल व शुक्रगुजार किया जिला अध्यक्ष मा०इलियास ने अपने एक बेटे की बगैर दहेज के शादी की ,वही एफ आर शाह ने माला पहनाकर स्वागत किया संगठन की मजबूती के संबंध में संभाग अध्यक्ष वह जिला अध्यक्षो ने अपने विचार व्यक्त किए।मंच संचालन जियाउद्दीन साहब ने किया इस मौके पर विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ता मौजूद थे