जयपुर,,मे कौमी एकता के संदेश देने वाले समाजसेवी फारुख शाह व समाजसेवी अनवर भादवा के समाज के लोगों मे अच्छे कार्य को देखते हुए शाह अल्वी एसोसिएशन (रजि) इंडिया के स्मृति पत्र के खंड 4 धारा 14 के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफ़ान रहम अली के निर्देश पर दो साल के लिए फारुख शाह को युथ प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान के पद पर व अनवर भादवा को युथ प्रदेश प्रमुख महासचिव पद पर नियुक्त किया वही शाह समाज के लोगो ने फारुख शाह को युथ प्रदेश अध्यक्ष व अनवर भादवा को युथ प्रदेश प्रमुख महासचिव बने पर मुबारकबाद भी दी राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफ़ान रहम अली बताया की फारुख शाह व अनवर भादवा दोनो ने समाज समाज के हित के लिए अच्छे कार्य किए हैं इसीलिए शाह अल्वी एसोसिएशन ( रजि) इंडिया ने जिमेदारी दी आशा करते है के आप संगठन के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए आपनी जिम्मेदारी को निर्बाह करेगें