जयपुर,,कानोता थाना के क्षेत्र, में दोस्ती कर एक युवती से रेप का मामला सामने आया है शादीशुदा युवक ने प्यार में फांसकर युवती से शादी का वादा कर दुष्कर्म किया देहशोषण के दौरान प्रेग्नेंट होने पर ऑबोशन के लिए धमकाया कानोता थाने में पीड़िता ने आरोपी दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है मामले की जांच ACP (बस्सी) कर रहे है पुलिस ने बताया कि कानोता निवासी 24 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है शिकायत में बताया कि आरोपी बादल शर्मा का आरओ प्लांट है घर पर पानी सप्लाई के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी बादल से हुई थी साल 2020 में बातचीत कर आरोपी ने उसको प्यार के जाल में फांस लिया आरोप है कि अक्टूबर-2021 में मंदिर में ले जाकर उसके साथ शादी कर ली जल्द परिवारजनों की मंजूरी से शादी करने का वादा कर रेप किया शादी करने का झांसा देकर आरोपी बादल उसके साथ देहशोषण करता रहा प्रेग्नेंट होने पर पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो ऑबोशन कराने के लिए धमकाने लगा परिजनों से जाकर बातचीत करने पर आरोपी के शादीशुदा होने का पता चला धोखे का पता चलने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई