शंकरा ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूट में राष्ट्रीय युवा महोत्सव साईट- 2023 का शुभारम्भ जिसमे मुख्य अतिथि यूरोपियन यूनियन के संस्कृति विभाग के प्रतिनिधि मण्डल रहे

 

 

 

 

 

मोहम्मद नईम

जयपुर,, कूकस  के शंकरा ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूट में  दिनांक 27-02-2023 को प्रातः बजे शुभारम्भ यूरोपियन यूनियन के संस्कृति विभाग के प्रतिनिधि  मण्डल जिसका साईट-2023 का नेतृत्व टीम लीडर अमीदीप सिंह कपूर, मिश ऐडिता एवं ऐसिता तथा TAUTVYDAS MILAKNIS HEAD OF FIBERTA कंपनी YD Gto RT HGŤ GINT किया गया

अतिथि महानुभावों का स्वागत रंगारंग मनमोहक प्रस्तुती “कैसरिया बालम पधारो म्हारे देश”‘ एवं होलिया में उडे रे गुलाल… जैसे गीतो द्वारा किया गया इस अवसर पर  पी.के मिश्रा जनरल मेनेजर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया चौधरी डीजीएम स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया  एच एन मीना एजीएम यूनियन बैक ऑफ इण्डिया कुलदीप मीना मैनेजर राजस्थान एग्रीकलचर रिसर्च इन्सटीट्यूट दुर्गापुरा जयपुर ,डॉ योगेश शर्मा वैज्ञानिक राजस्थान एग्रीकलचर रिसर्च इन्सटीट्यूट दुर्गापुरा जयपुर आदि उपस्थित थे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से सभी खेलो में लगभग 300 टीमें भाग लेने आ रही है यूनियन बैक ऑफ इण्डिया एस बालोदा डायरेक्टर ऑफ प्रतिनिधि मण्डल संस्थान के इन्फ्रास्ट्रक्वर लैब्स लाईब्रेरी देखकर बार बार प्रसन्नता जाहिर की, सभी विदेशी मेहमानों ने संस्था के अध्यक्ष एवं शिक्षकों से विस्तृत जानकारी ली, कि इस समूह के 51 शिक्षण संस्थान देश के सात राज्यों में देश सेवा में समर्पित है जो शिक्षा,कृषि, एवं स्वास्थ्य में कार्यरत है, प्रतिनिधि मण्डल ने संस्था के अध्यक्ष डॉ. संत कुमार चौधरी एवं उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया, साथ ही भारत देश एवं विश्व की महाशक्ति लिथवानिया के सम्बन्धों को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने का संकल्प लिया इस प्रतिनिधि मण्डल के आगमन से शंकरा परिवार

के प्रांगण में खुशियों की लहर देखी गई है शंकरा ग्रूप के द्वारा किये गये स्वागत सत्कार की सभी प्रतिनिधि भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे थे, सदस्यों ने शंकरा शिक्षण संस्थान में बार-बार आने की इच्छा जाहिर की, समारोह के अन्त में संस्था के अध्यक्ष डॉ. संत कुमार चौधरी एवं शिक्षको के द्वारा शंकरा शिक्षण संस्थान का प्रतीक चिहन सभी अतिथियों को भेट किया गया आज की प्रतियोगिता :-क्रिकेट, कबड़डी, बालीबाल, बास्केटबाल, एवं शतरंज आदि खेलों का शुभारम्भ हुआ ये विभिन्न खेल प्रतियोगिता 7 दिवस तक चलेगी  सभी खिलाडियों में जोश एवं उमंग देखा गया संस्था के अध्यक्ष डॉ. संत कुमार चौधरी के द्वारा सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया