पवन छाबड़ा (संवाददाता अलवर )
सरकार में मंत्री रहने से पहले मैं समाज के लिए हूं कई जिलों से आए पंजाबी खत्री समाज के लोग*
अलवर – पंजाबी समाज द्वारा आयोजित वैशाखी उत्सव के आयोजन पर बोले लघु उधोग राज्य मंत्री राजीव अरोड़ा उनका कहना था कि राज्य में खत्री पंजाबियों की संखया बल को देखते हुए पंजाबी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए जिससे उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो सके। इसके लिए पूरे राज्य के हर जिले में विधायकों और मंत्रियों से डिजायर लिखवाई जाएंगी। विपक्ष में बैठे विधायकों और अन्य दलों के प्रतिनिधियों से इस मांग को चुनावी घोषणा पत्र में रखवाने के लिए पूरी कार्य योजना बनाई जा रही है अरोड़ा महावर आडिटोरियम में खत्री पंजाबी समाज के वैशाखी उत्सव और प्रतिभाशाली सममान समारोह में बोल रहे थे। अरोड़ा ने कहा कि राजस्थान में खत्री पंजाबियों के संखया करोड़ों में है लेकिन उनको इस हिसाब से राज में भागीदारी नहीं दी गई है। इसको देखते हुए पूरे प्रदेश में मुहिम चलाई जाएगी। पंजाबी खत्री समाज ने हमेशा स्वाभिमान की लड़ाई में देश हित में कार्य किया है जिसने समाज को नई दिशा दी है। वर्तमान में नई पीढ़ी को उनकी विरासत की जानकारी देने का काम इस पीढ़ पर है जिसके लिए ऐसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं भीख मांगने से नहीं सबक सिखाने का समय कार्यक्रम के मुखय वकता विश्व बैंक के निदेशक रहे ओर जातिगत गणना में जाती खत्री व भाषा पंजाबी लिखवाने की देश भर में मुहिम चला रहे डा. सर्वदानन्द आर्य ने कहा कि अब सरकारों से भीख मांगने का समय नहीं जबकि उन्हें सबक सिखाने का समय है। हम यह कह सकते हैं कि यदि आप मानते हैं कि हम संखया बल के आधार पर किसी को जीता नहीं सकते तो हरा सकने की सामथ्र्य तो रखते हैं। अब केन्द्र सरकार जातिगत गणना करेगी जिसमें हमारे समाज के लोगों को जाति खत्री और भाषा पंजाबी लिखवानी है खत्री समाज त्याग का प्रतीक सीबीआई के निदेशक रहे मदन लाल शर्मा का कहना है कि पंजाबी खत्री समाज त्याग का दूसरा नाम है। वर्तमान में इस समाज ने अपनी मेहनत से मुकाम पाया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा, सुरेश अरोड़ा और संजीव तलवार व अशोक आहूजा थे कार्यक्रम में स्वागत भाषण वरिष्ठ समाजसेवी रमेश आहूजा ने दिया और पंजाबी कल्याण बोर्ड की मांग रखी। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत जी.डी. मेहंदीरता, अभिषेक तनेजा, अशोक आहूजा, सौरभ कालरा, एडवोकेट हरीश अरोड़ा, अजय अरोड़ा, मनीष दुरेजा, मीना अरोड़ा, प्रवीण बत्रा, सरिता तनेजा, प्रेम गांधी, अनिल नकरा, हरिकिशन खत्री, अनिल कालड़ा, ज्योति जसूजा, पूजा अरोड़ा, शकुंतला सोनी, राजाराम सोनी, महेन्द्र तनेजा, मीना तनेजा, राजू धवन,रवि लांबा, प्रियांश अरोड़ा,डा. यशपाल मेहंदीरता, श्याम कटारिया, लालू कथूरिया और अशोक तनेजा ने किया 101 बालकों का सममान, संस्थाओं को पुरस्कार कार्यक्रम में अलवर पंजाबी खत्री समाज की ओर से समाजसेवी दौलत राम हजरती ने पंजाबियों की संघर्ष गाथा को बताया और नई पीढ़ी को पंजाबी बोलने का आह्वान किया। कार्य्रकम में 101 प्रतिभाशाली विधार्थियों का सममान प्रवीन बत्रा के संयोजन में हुआ। सन 2020,2021 व 2022 में 10वी व 12वी में 80 फीसदी से अधिक अंक अर्जित करने वाले समाज की ऐसी प्रतिभाओं को मेडल व सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर 11 समाजसेविका महिलाओं का सममान मीना अरोड़ा और सरिता तनेजा के नेतृत्व में हुआ। मंच संचालन डॉ. जी. डी. मेहंदीरता, राजस्थान सह संयोजक संजय दरगन और पल्लवी सपड़ा व सौरभ कालरा ने किया। कार्यक्रम में सेवा भावी कार्यों के लिए समाजसेवी अमित छाबड़ा, और दौलत राम हजरती का सममान किया गया। इस अवसर पर भांगड़ा डांस भी हुआ। इस कार्यक्रम में जिले भर से 500 के लगभग पंजाबी समाज के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के सफल होने पर मीना अरोड़ा, अभिषेक तनेजा, सौरभ कालरा और जीडी मेहंदीरता ने सभी का आभार जताया है