पवन छाबड़ा
अलवर ,,2 जून चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं पुरुषार्थी समिति के सहयोग से खुदन पुरी स्थित पुरुषार्थी सामुदायिक भवन पर 45 वर्ष से अधिक आयु के 190 नागरिकों को को वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई जिला अध्यक्ष राकेश अरोड़ा के अनुसार कैम्प प्रातः 10 बजे विधिवत आरम्भ हुआ, कोरोना प्रोटोकॉल को अपनाते हुए पात्र लोगो का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया और उन्हें वैक्सीन लगवाई गयी । वैक्सीन लगवाकर जाने वाले पात्र व्यक्तियों को संस्था की तरफ से केले व बिस्कुट का प्रसाद दिया गया। आज के कैम्प में समिति के राजेश सेतिया , के के मदान, कैलाश अरोड़ा ,सौरभ कालरा,हरगोविंद मेंहदीरत्ता ,राजेश माक्कड़, सुदर्शन अरोड़ा ,धर्मेंद्र धवन, मनोज आहूजा ,ललित धवन, ने विशेष सहयोग दिया शिविर के दौरान संत सुखदेव शाह मेमोरियल चिकित्सालय कि मेडिकल टीम ने भी बी पी जांच सहित वेक्सिनेशन कराने में सहयोग प्रदान किया।
शिविर में 93 एवं 95 वर्ष के वरिष्ठतम नागरिकों को प्रथम वरीयता पर वेक्सिनेशन करवाया गया। शिविर आयोजन में सभी के सहयोग हेतु संरक्षक महेंद्र तनेजा हरमीत सिंह व अशोक आहूजा ने आभार प्रकट किया।