जयपुर,, राजस्थान में पुजारियों की सुरक्षा को लेकर विप्र महासभा और परशुराम सेना के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा दूसरी ओर पुजारी प्रोटेक्शन बिल की माँग को लेकर मुख्यमंत्री के ओएसडी देवाराम को ज्ञापन सौंपा विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेईया ने डीजीपी उमेश मिश्रा को बताया कि भूमाफ़िया और मंदिर पुजारियों के विवाद में बूकना, महुआ, डींग, जालौर, अजमेर, मुरलीपुरा और अब देवगढ़ में पुजारियों को मारने या आत्महत्या के लिए मजबूर करने की लगातार घटनायें हो रही है। प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से माँग रखी कि इस सम्बंध में पुजारी प्रोटेक्शन बिल सरकार लाए तब तक प्रदेश में ऐसे मामलों की एसपी स्तर पर समीक्षा कर सीओ या थानाधिकारी स्तर पर प्राथमिकता से निपटाये जाने के निर्देश जारी हो परशुराम सेना अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने ऐसे मामलों में लापरवाह अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने की माँग रखी महासभा के प्रदेश महामंत्री मनीष मुदगल ने बताया कि डीजीपी उमेश मिश्रा ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस सम्बंध में कार्रवाई की जाएगी