( मोहम्मद नईम )

 

जयपुर,,विनायक दल फाउण्डेशन एवं मैथिली भोजपुरी एकता समिति  ने खातीपुरा रोड जयपुर में छठ मईया के पर्व को बडे धूम धाम से मनाया धर्मेंद्र कुमार उर्फ डी.के.सोनी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य आतिथि संस्थापक सुनील चाहर महमदपुर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग सिंह काचरेडा रहे एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ,राष्ट्रीय महासचिव पंकज दाधीच, प्रभारी अनिल चौधरी ,प्रदेश सचिव प्रवीण मैढ़ क्षत्रिय सोनी जी प्रदेश अध्यक्ष दामिनी सिंह रहे एवं धर्मेंद्र सोनी युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री जितेंद्र जी जलथरिया युवा मोर्चा संगठन मंत्री विनोद जी पवांर हाईकोर्ट वकील अनिल मेहला हाईकोर्ट वकील पप्पू जी बॉक्सर जितीन कुमावत मुहाना मंडल अध्यक्ष  जयपुर कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की ।कार्यक्रम में भजन गायक सोनू पंजाबी ने सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम में सभी को  माला ,साफा, मोमेन्टो,मैडल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया बजरंग सिंह जी काचरेडा  को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में शानदार झांकी  और शानदार भजनों की प्रस्तुति देखने को मिली इस मौके पर प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र चौधरी,अनिल मिश्रा ,प्रदेश सचिव जयवेश चौधरी ,युवा मोर्चा प्रदेश सचिव प्रवेश देशवाल, उपाध्यक्ष नौखेलाल मेहता, भरतपुर जिलाध्यक्ष संजीव सैनी, उपाध्यक्ष कोमल शर्मा,ब्लोक अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, विशान्त सिनसिनी,लोकेश सिनसिनी,जोगेन्द्र जाट,मानवेंद्र सिंह, सोनी समाज सेवी सीमा सोनी अमित सैनी समाज सेवी मैघा खांडे गजेंद्र सोनी चीनू सिंह आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे