मनोहरपुर ,,कस्बे सहित आसपास के खोरा, सुराणा, छारसा टोडी, उदावाला, लोचुकाबास, नवलपुरा, बिशनगढ़ व मामटोरी कलां में सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ होली पर्व मनाया गया बाबा साहब के बाजार में संत लक्ष्मण दास ने विधिवत पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया। उसके बाद रामा श्यामा का दौर चला जिसमें उम्र में छोटे बच्चों ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। इससे पहले नवविवाहिता ओं सहित महिलाओं ने भी होली व प्रह्लाद की पूजा अर्चना की। महिलाओं का समूह मंगल गीत गाते हुए होलिका दहन स्थल पर पहुंचा इस मौके पर बड़ी संख्या में कस्बे के विभिन्न स्थानों पर पुलिस जाब्ता मौजूद रहा