जयपुर,, हैरिटेज नगर निगम के वार्ड 26 मे बस्ती मे मुख्य सचेतक डां महेश जोशी के जन्मदिन के उपलक्ष्य खारवाल बस्ती मे पानी की समस्या को देखते हुऐ पाँच हजार लीटर की पानी की टंकी रखवाई गई पार्षद सलमान मंसूरी ने बताया की यह की बस्ती वालो को टेंट हाऊस से पानी टंकी किराये पर मंगवा कर सरकारी टैंकर मंगवा कर पानी की व्यवस्था होती थी जनता की इस समस्या को देखते हुऐ पार्षद सलमान मंसूरी ने क्षेत्र विधायक महेश जोशी अगवत करया उन्होंने तुरंत वहा पर पाँच हजार लीटर पानी टंकी की आदेश प्रधान की जन्मदिन के उपलब्ध मे पानी की टंकी का कांग्रेस पी.पी.सी मेंबर रोहित जोशी द्वारा उद्घाटन किया पार्षद सलमान मंसूरी ने बताया की उद्घाटन मे डिप्टी मेयर असलम फारुकी, ब्लॉक अध्यक्ष अनवर अहमद,पार्षद प्रतिनिधि मो. शाकिर खान,पार्षद पति सना वसीम खान,पार्षद प्रतिनिधि रफीक चांदना,तारिख हैदरी,असलम ई मित्र वाला, नजीर भाई, असलम टीबे वाले ,पूर्व उपसरपंच गफूर मंसूरी, लक्ष्मण, विजय सिंह, कन्हैया, मुबारक भाई ,रईस कुरैशी, अमजद भाई, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे