मनोहरपुर ,, ग्राम सकतपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालय के क्रमोन्नति सहित विद्यालय में किए गए अन्य विकास कार्य का लोकार्पण समारोह बुधवार को संपन्न हुआ समारोह शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ इस दौरान में बतौर अतिथि प्रधान मंजू शर्मा ,मनोहरपुर पालिकाध्यक्ष सुनीता प्रजापत, शाहपुरा पालिकाध्यक्ष बंशीधर सैनी,जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश हरितवाल, टोडी सरपंच ओमप्रकाश चौधरी ,सुराणा सरपंच मांगी देवी,नरेश पायला , मठ कुंडाल के संत रणपुरी रहे अध्यक्षता खोरा सरपंच ईश्वर लाल जाट ने की इस मौके पर विद्यालय क्रमोन्नत पट्टिका सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया इस दौरान आयोजित समारोह में विधायक बेनीवाल सहित मंचस्थ अतिथियों का 51 किलो फूलों की माला ,साफा एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया वही अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक बैंड बाजों की से लाया गया मुख्य अतिथि बेनीवाल ने कहा कि मैंने शाहपुरा विधानसभा को सभी क्षेत्रों में विकास के पथ पर अग्रसर करने का भरसक प्रयास किया है विकास कार्य के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान पूर्व सरपंच संतोष योगी, घनश्याम योगी, वार्ड पंच जयराम योगी, ईश्वर योगी (प्रदेश अध्यक्ष नाथ समाज) ,बसंतीलाल योगी, रामकिशोर योगी (पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष) बनवारी लाल योगी ,रघुवीर योगी सहित ग्रामीणों व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।(निस.) 20 प्रतिभाओं का किया सम्मान इस मौके पर विधायक बेनीवाल सहित अतिथियों ने विद्यालय की 20 प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कर हौसला अफजाई की इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण विद्यालय प्रधानाचार्य रामचंद्र जाट ने बताया कि विधायक बेनीवाल की अनुशंसा से प्राथमिक विद्यालय सकतपुरा, 8 सितंबर 2021 को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हो गया था विद्यालय प्रांगण में 10 हजार वर्ग फिट इंटरलॉक टाइल फिटिंग, 110 मीटर लंबी व 3.75 मीटर चौड़ी सड़क के पर इंटरलॉक टाइल का निर्माण, रसोई घर का मय टीन शेड मरम्मत कार्य की पट्टिकाओं का लोकार्पण किया। वहीं विद्यालय के चारो और स्थित करीब 400 मीटर लंबी चारदीवारी की ऊंचाई 4 फिट बढ़ाने संबंधी विकास कार्यों कि शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया गया तीन कमरे मय बरामदे निर्मित कराने की हुई घोषणा इस मौके पर विद्यालय प्रशासन व ग्रामीणों की मांग पर मुख्य अतिथि विधायक बेनीवाल ने विद्यालय में दो कमरे मय बरामदा व पंचायत समिति प्रधान मंजू शर्मा ने एक कमरा मय बरामदा निर्मित कराने की घोषणा की वहीं सकतपुरा में सामुदायिक केंद्र बनाने की घोषणा भी हुई इस दौरान ग्रामीणों मंगलराम जाट न ₹21 सौ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुरलीधर कांट ने 11हजार रुपए व समाजसेवी रामेश्वर पायला ने एक अलमारी भी भेंट की