जयपुर,,विद्याधर नगर थाना पुलिस ने पैदल चलती महिला के गले से चेन तोड़ने वाले बदमाश को धर दबोचा पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात के समय काम में ली गई बाइक बरामद कर ली डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जयपुर उत्तर में छीना झपटी और स्नैचिंग की लगातार बढ़ती वारदातों पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर, एसीपी शास्त्री नगर महेन्द्र गुप्ता और थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम के सदस्य कांस्टेबल मामराज की सूचना पर पुलिस ने चेन तोड़ने वाले आरोपी को दबोच लिया पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नितेश कौशिक उर्फ राहुल कौशिक गांव गिरोडी बानसूर अलवर का रहने वाला है पुलिस ने उसके कब्जे से बाइक भी बरामद कर ली चाय बेचने वाले व्यक्ति ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, जलदाय मंत्री जोशी सहित 6 जनों पर परेशान करने का लगाया आरोप, किरोड़ी से मांगी मदद एक साथी पहले हो चुका है गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी कृष्णकांत उर्फ कालू किसान कॉलोनी बानूसर अलवर हाल सुरेन्द्र विहार गुर्जर की थड़ी महेश नगर को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है पुलिस ने घटना के समय पीछा कर महिला के गले से तोड़ी गई चेन एवं वारदात में डराने के लिए इस्तेमाल चाकू को जब्त कर लिया था जबकि इस मामले में आरोपी नितेश कौशिक काफी दिनों से फरार चल रहा था पुलिस पकड़े हुए आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है