मनोहरपुर,,पुराणी सड़क स्थित राजकिय धूलेश्वर आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में महीने भर पहले विकास कार्यो को लेकर छात्रसंघ पदाधिकारीयों की छात्र – छात्राओं व महाविद्यालय प्रसासन कि उपस्थिति में आयोजित हुई थी जिस मीटिंग में पानी व बाइक स्टैंड और लाईब्रेरी बन्द है वो चालू की जाए और महाविद्यालय की लेवलिंग की जाए इन मुद्दों पर मीटिंग हुई थी जो कि केवल मीटिंग का नाम ही रहा अभी तक कोई कार्य चालू नही हुवाँ जिसको लेकर छात्रसंघ पदाधिकारियों में व छात्र-छात्राओं में आक्रोश है जिसको लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में पहुँचकर प्राचार्य सीताराम शर्मा से चर्चा की वही छात्र-छात्राओं में आक्रोश दिखाई दिया वही छात्रसंघ अध्यक्ष ज्ञानचंद रावत कहाँ की इन कार्यो पर ध्यान देले अन्यथा मुझे ताले तोड़ने भी आते है और ताले जड़ने भी आते है अध्यक्ष ने कहाँ यदि लाइब्रेरी नही खुली तो अबकी बार कहूँगा नही ताला तोड़ दूँगा और इन विकास कार्यो पर जल्द ध्यान दें नही महाविद्यालय के ताला भी जड़ दूँगा मुझे छात्र-छात्राओं ने विकास कार्य करवाने को चुना है इनको समस्या का सामना नही करने दूँगा छात्रसंघ महासचिव रिक्की शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं से विकास शुल्क लिया जाता है वो कहा लगाया जाता है इसको विकास में लगाया जाए हम विकास शुल्क महाविद्यालय के विकास के लिए देते है दहेज में नही हम केवल ये चाहते है महाविद्यालय में विकास हो हमें मजबूर नही किया जाए अन्यथा हमें छात्र-छात्राओं ने चुना है तो इनके वोट का कर्ज जेल जाने से भी नही चुकाया जा सकता छात्र-छात्राओं व पदाधिकारियों के आक्रोश को देखते हुए प्राचार्य सीताराम शर्मा ने बताया कि लाईब्रेरी हर सोमवार व शुक्रवार को 12 बजे 3 बजे तक खुली रहेगी इच्छुक छात्र-छात्राएं अपनी महाविद्यालय परिचय पत्र के साथ उपस्थित होकर पुस्तक प्राप्त कर सकते है