जयपुर,,एयरपोर्ट थाना पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के दो वाहन बरामद किए हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही हैं पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व डॉ. राजीव पचार ने बताया कि एयरपोर्ट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले सोनू मीणा (20) निवासी परवैणीअलवर,अजय मीणा उर्फ लादेन (23) पुराना घाट खानियां आगरा रोड, सियाराम मीणा (19) निवासी परवैणी जिला अलवर और विक्की बैरवा (20) निवासी सांगानेर को गिरफ्तार किया हैं पुलिस ने उनके पास से चोरी के दुपहिया वाहन जब्त किए गए है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम देना कबूला हैं बालाजी टावर के पीछे हो गई थी बाइक चोरी पुलिस ने बताया कि इस संबंध में छत्रसाल नगर निवासी कौशल ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 27 सिंतबर को उसने बाइक कान्हा रेजिडेन्सी बालाजी टावर के पीछे सरस्वती नगर के बाहर खड़ी की थी, जो देखने पर नहीं मिली। इसी तरह 7 अक्टूबर को सूर्य विहार गैटोर जगतपुरा निवासी रामगोपाल मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया थाय़ जिसमें बताया कि 27 सितंबर को उसने अपनी बुलेट मोटरसाईकिल मकान में खड़ी की थी सुबह देखी तो वह गायब मिली