जयपुर, नगर निगम ग्रेटर वार्ड नं 122, से पार्षद -छोटा देवी मौर्य जी ने व उनके पति भगवान् सहाय मौर्य जी ने अपने वार्ड मै सभी लोगो को होली व धुलण्डी की शुभकानाओ के साथ -साथ उनको गुलाल देकर, और उन सभी को घर पर रहकर इस त्योहार को मनाने का सन्देश दिया, और सभी को मास्क लगाकर, उचित दूरी रखकर,बार -बारअपने हाथों को धो कर और सेनेटाइज करने के लिए अपने वार्ड को सन्देश दिया।