जयपुर,,जवाहर नगर थाना पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित सात बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। डीसीपी (पूर्व) डॉ राजीव पचार ने बताया कि इस संबंध में परिवादी संजय नगर झोटवाड़ा निवासी आरिफ मोहम्मद खान ने थाने में मामला दर्ज करवाया जिसमें बताया कि वह पेशे से वकील है। उनका मुंशी फुरकान कुरैशी जो 29 दिसंबर को राजापार्क जाकर राहुल से साढ़े चार लाख रुपए लेकर आ रहा था रास्ते में निरंकारी सत्संग भवन के पास सिंधी कॉलोनी में दो बाइको पर आए नौसाद काल्या, रईस व्यापारी, इमरान डेन्टर, मोहसीन, सीडी, दानिश भोंट ने फुरकान को जबरन रास्ता रोकर पैसे छीन लिए और इन लोगों ने रोड, लोहे के पाईप से मार मार कर फुरकान के दोनों पैर और हाथ तोड़ दिए और उसे अचेत अवस्था में छोड़कर भाग गए इस तरह पकड़े आरोपी पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, एसीपी हवा सिंह और थानाधिकारी पन्नालाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आजाद नगर ट्रांसपोर्ट नगर निवासी मुन्ना उर्फ मुन्ना तड़ीपार, मोहसिन उर्फ सीडी, मोहम्मद इरशाद, जोगियो का चौराहा रामगंज निवासी दानिश कुरैशी, घाट की गुणी निवासी रहीस कुरैशी, नाई की थड़ी निवासी जयसिंहपुरा खोर निवासी शाहरूख उर्फ ढोल और नायको का टीबा ट्रांसपोर्ट नगर निवासी इमरान उर्फ इमरान डेन्टर को गिरफ्तार कर लिया आपस में बना रखे है किलर गुट पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने आपस में मिलकर किलर गुट बना रखे है जिसमें एक गुट का सरगना हसनपुरा निवासी मुज्जिमल, आजाद नगर ट्रांसपोर्ट नगर निवासी साईद उर्फ दावा में आपस में रंजिश है इसके चलते गुट बनाकर एक दूसरा गुट अपने गुट को वर्चस्व में लाने के लिए मारपीट करते हैं इसी क्रम में मुज्जमिल गुट के द्वारा 26 दिसंबर को एलम, मुज्जिल, अकरम, फुरकान, शहजाद उर्फ डूडी, नेमा, राहुल नन्दा और इनके 10 से 12 साथियों ने साईद उर्फ दावा के साथ मारपीट कर उसके पैर तोड़ दिए थे पुलिस ने घटना के समय काम में लिए गए लोहे के पाइप और लाठी बरामद कर ली