मनोहरपुर,, भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बीएस बेनीवाल व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गणपत वर्मा की समझाइश से दो समुदाय के लोगों में हुआ राजीनामा न्यूज़ मनोहरपुर
लोचुकाबास गांव के बुनकर मोहल्ले में करीब 6 माह से बोरिंग का पीने का पानी टंकी तक नहीं पहुंचने से पेयजल की किल्लत बनी हुई थी। जिसको लेकर कुछ युवाओं ने दो-तीन दिन पूर्व पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया था। सोमवार को बुनकर बस्ती की गुस्साई महिलाओं ने धरना प्रदर्शन कर पेयजल सप्लाई दुरुस्त करने की गुहार की थी। इतना ही नहीं जलदाय विभाग की टैंकर सप्लाई के विवाद में दो समुदाय के लोगों में आपसी कहासुनी होने पर मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया था। इस पर सूचना लगते ही भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गणपत वर्मा व युवा समाजसेवी भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट बीएस बेनीवाल ने थाना परिसर में पहुंचकर दोनों पक्षों में आपसी समझाइश कर राजीनामा करवाया। इधर जलदाय विभाग के जेईएन को कहकर टूटी पाइप लाइन को दुरुस्त करवाया। एवं बुनकर बस्ती तक पेयजल पहुंचाने की मांग की समझाइश के बाद दोनों पक्षों ने थाना प्रभारी अशोक जाट वह अन्य पुलिसकर्मियों के समक्ष आपसी राजीनामा पेश किया। भाजपा एससी मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एडवोकेट बीएस बेनीवाल ने कहा कि आपसी समझाइश, सुलह व भाईचारा कायम करना ही भाजपा की रीती नीति है। जहां कहीं भी एससी समुदाय के लोगों के साथ अन्याय होगा वहां उनके हितों के लिए वे सदैव खड़े मिलेंगे। साथ ही दो समुदायों के बीच की लड़ाई को थाना व तहसील तक नहीं ले जाकर आपसी राजीनामा व सुलह से निस्तारण करेंगे।