पवन छाबड़ा (संवाददाता अलवर)
अलवर,,युवा ब्राह्मण सभा परिवार के अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया आज से 8 वर्ष पूर्व 31 दिसम्बर को सभा के 7 सदस्यों ने ठिठुरती सर्दी में जरूरतमन्द लोगो को सड़कों पर परेशान होता देखा वही कुछ लोग अंगेजी नववर्ष के आनन्द में झूम रहे थे जरूरतमंद एवं असहाय लोग ठंड में ठिठुरते हुए नम आंखों से उन सभी को झूमते हुए देख रहे थे और फिर वही जमीन पर सो गए युवा कार्यकर्ताओ ने सोचा क्यो ना कुछ फिजूलखर्ची कम कर जरूरतमन्द लोगो के लिये कुछ अच्छा योगदान करें , फिर क्या था अगले ही वर्ष से 100 कम्बलों और कुछ पुराने कपड़ो के साथ पहुँच गए 31 दिसम्बर की रात जरूरतमन्द लोगो के साथ अंगेजी नववर्ष मनाने आज लगभग 150 सदस्यों की आर्थिक सहायता से 500 कम्बल , 101 गर्म जरसिया एवं जूतों (महीलाओं , पुरषों एवं बच्चो )के साथ मिठाई का वितरण प्रत्येक वर्ष युवा कार्यकर्ता कर रहे है लगातार 8 वर्षों से इस तरह आयोजित कर रहे कार्यक्रम को इस वर्ष भी दिनांक 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को जरूरतमंद एवं असहायजन के लिए 500 कंबल , गरम जर्सिया , जूतों के साथ मिठाई का वितरण युवा कार्यकर्ता विमंदित पुनर्वास ग्रह, अनाथालय ,वृद्ध आश्रम ,झुग्गी झोपड़ी, बस एवं रेलवे स्टेशन, रेन बसेरा ,फुटपाथ , सरकारी अस्पताल आदि पर वितरण कर अंग्रेजी नववर्ष जरूरतमंद एवं असहाय जन के साथ मनाएगा राष्ट्र और प्रदेश की खुशहाली के लिये युवा कार्यकर्ता कार्यक्रम का समापन त्रिपोलिया महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत करते है कम्बल वितरण में विशेष रूप से अध्यक्ष आकाश मिश्रा, शिव चरण कमल, डॉक्टर विनोद शर्मा ,राजेंद्र शर्मा , महेश उपाध्याय,एड.नवनीत तिवाडी, पियुष , नितिंन भाल,जगराम पहलवान , राहुल पटेल ,एड. आरडी शर्मा ,के पी शर्मा,विशाल शर्मा,रामबाबू शर्मा , राजेश जोशी ,उमेश वसिष्ठ ,सुनील शर्मा, गोवर्धन शर्मा, नितेश शर्मा,युवराज शर्मा , बिके शर्मा आदि उपस्थित रहते है