पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर)

अलवर,,लायंस क्लब अलवर मत्स्य द्वारा जरूरतमंद एवं असहाय लोगो को वस्त्र वितरण कार्यक्रम रखा गया था जिसमे नए / पुराने गर्म कपडे, सूती कपडे, चद्दर, जूते-चप्पल इत्यादि वितरित किये गए थे कार्यक्रम संयोजक लायन रामबाबू गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष लायन सी पी गुप्ता की अध्यक्षता में मीटिंग में यह तय किया कि आज 21 जनवरी 2023 को प्रातः 8 से 11 बजे तक जरूरतमंद एवं असहाय लोगो के लिए नए व पुराने वस्त्र वितरण कार्यक्रम रखा जाए मुख्य कार्यकारिणी सदस्यों ने अपनी सहमती देते हुए बिजली घर चौराहे पर विज़न संस्थान वाले स्थान पर कार्यक्रम का होना तय किया सहसंयोजक के रूप में लायन सतनारायण अग्रवाल का नाम सभी ने सहसहमती से पास किया बहुत सारे कपडे एकत्र किये गए उनको धुलवाकर, प्रेस करवाकर रखा गया साथ ही जगह जगह से नए व पुराने गर्म, सूती कपडे , जूते, चप्पल, कम्बल, चद्दर इत्यादि एकत्र करवाकर आज तकरीबन 2500 वस्त्रो का वितरण किया गया जिनको पाकर लोगो की आँखों में अलग ही चमक नजर आई तथा बहुत सी बुजुर्ग महिलाये दुआ देती हुई ख़ुशी ख़ुशी अपने पोते-पोती, बेटा-बहु के लिए कपडे चुनकर लेजाती नजर आई स्वयं के लिए कुछ नहीं लिया पूछने पर बोली बेटा मेरी तो उम्र हो चुकी है मुझे इन सब की कोई जरुरत नहीं है किसी दुसरे व्यक्ति को दे देना कार्यक्रम में संयोजक लायन रामबाबू गुप्ता, सहसंयोजक लायन सतनारायण अग्रवाल, अध्यक्ष लायन सी पी गुप्ता, सचिव लायन मृदुल खण्डेलवाल, पूर्व सचिव लायन विनोद अग्रवाल, पूर्व जोन चेयरपर्सन लायन लोकेश यादव, पूर्व कोषाध्यक्ष लायन अशोक गुप्ता, लायन मनीष अग्रवाल, लायन पदम् चन्द अग्रवाल , लायन अनिल बंसल , पूर्व अध्यक्ष लायन गिरीश गुप्ता , कुनाल सहित बड़ी संख्या में लायंस सदस्य उपस्थित रहे सभी ने वस्त्र वितरण कार्यक्रम को काफी सराहा एवं लायन रामबाबू गुप्ता एवं लायन सतनारायण अग्रवाल को सफल कार्यक्रम की बधाई प्रेषित की