शाहपुरा -शहर के नारायण दास पार्क के सामने रोडवेज डिपो में गुरुवार को शाहपुरा की प्रमुख सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच की ओर से मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा की अध्यक्षता में दो सीमेंट की बेंच भेंट की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद व भामाशाह रवि कुमार अग्रवाल थे विशिष्ट अतिथि रोडवेज डिपो के प्रबंधक प्रशासन श्याम बाबू सिसोदिया, शाह समाज के अध्यक्ष सदरू शाह,सहायक लेखा अधिकारी महावीर बुनकर, कनिष्ठ सहायक अब्दुल रहमान व सहायक कर्मचारी सुमन देवी शर्मा थी इस दौरान मंडोवरा ने कहा कि शाहपुरा के रोडवेज डिपो में रोजाना वृद्धजन व विद्यार्थी पास बनाने आते हैं जो बैठने मे परेशानी का सामना करते हैं वृद्धजनों की सुविधाओं के लिए रोडवेज डिपो में सीमेंट की कुर्सियां लगाई गई है जिससे वृद्धजन आराम से बैठकर अपना रोडवेज का कार्य करवा सकते हैं इस दौरान श्याम बाबू सिसोदिया व शाह समाज के अध्यक्ष सद्गरु शाह ने कहा कि यह अनुकरणीय पहल है जिसका लाभ रोडवेज डिपो में आने वाले सभी यात्रियों को मिलेगा इस दौरान कनिष्ठ सहायक रूपनारायण गढ़वाल, सहायक कर्मचारी हनुमान सिंह, सीताराम ट्रेलर, महेश मीणा, किशोर सिसोदिया, उमराव धोबी, सीताराम मेहरा, राकेश धानका, रमेश नायक सहित कार्यकर्ता मौजूद