जयपुर,,कमिश्नरेट के चित्रकूट, रामगंज, गलता गेट व शिप्रापथ में एक किशोरी, युवती व महिला के साथ दुष्कर्म करने के चार मामले में सामने आए है। इस संबंध में पीड़िताओं ने संबंधित पुलिस थानों में रिपोर्ट दर्ज करवाई है केस 1 : चित्रकूट थाने में शाहपुरा की पीड़ित युवती ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अंकूल निगम नाम के युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और अब शादी के लिए मना कर दिया केस 2 : रामगंज थाने में बुधवार को मच्छी मार्केट निवासी पीड़ित युवती के पिता ने अमिमुद्दीन उर्फ मीनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी ने उनकी बेटी का अपहरण करके दुष्कर्म किया
केस 3 : गलता गेट थाने में बुधवार को सूर्या नगर निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अजय गवेन्द्रा ने नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म किया। इससे पीड़िता गर्भवती भी हो गई। आरोपी अभी भी ब्लैकमेल कर रहा है केस 4 : शिप्रापथ थाने में बुधवार को बजाज नगर निवासी पीड़िता दीपक नाम के व्यक्ति ने उनसे 2013 में शादी कर ली। उसके बाद अनबन होने पर तलाक ले लिया। उसके बाद पिछले साल बेटी मिलने के बहाने घर वापस संबंध बनाने शुरू कर दिए।