शाहपुरा,, राजस्थान धोबी महासभा के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने ग्राम पंचायत खवारानीजी के निवासी रामू जी धोबी को जमा रामगढ़ विधानसभा का धोबी समाज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया इस दौरान अध्यक्ष रामू धोबी को विधानसभा की कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए रामू धोबी को अध्यक्ष बनाए जाने पर समाज के लोगों ने साफा माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान धोबी समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल खिन्नीवाल, जिलाध्यक्ष श्याम बाबू सिसोदिया, आमेर तहसील अध्यक्ष नंदराम हल्दुनिया, कोटपूतली तहसील अध्यक्ष बनवारी लाल धोबी आदि ने रामू धोबी को शुभकामनाएं प्रेषित की और उज्जवल भविष्य की कामना की