जयपुर,, जस्टिस फॉर छाबड़ा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की उन्होंने राजस्थान में “स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा जन जागरूकता अभियान” को पुन: शुरू करने और स्वर्गीय गुरुशरण जी छाबड़ा को शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा कि सूरतगढ़ के पूर्व विधायक स्व. गुरु शरण जी छाबड़ा ने राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी और सशक्त लोकायुक्त के लिए अनशन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी राज्य सरकार उनके इस महान बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दे इसलिए राजस्थान में नशा मुक्त समाज बनाने के लिए संपूर्ण शराबबंदी लागू हो पूनम छाबड़ा ने इसके अलावा सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग भी मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखी, सूरतगढ़ की जनता द्वारा किये जा रहे इस आंदोलन को वार्ता कर सुलझाने का आग्रह किया पूनम छाबड़ा की तमाम मांगों को सुनने के बाद श्री गहलोत ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देकर सकारात्मक आश्वासन दिया