(मोहम्मद नईम)

 

 

 

राजधानी जयपुर में मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं

 

जयपुर,, राजधानी जयपुर में मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं गलता गेट पुलिस व डीएसटी टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की है मोबाइल चोरी के मामले में एक शातिर मोबाइल चोर व दूसरा चोरी के मोबाइल खरीदने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के कब्जे से 19 मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है पुलिस उपायुक्त उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि 22 सितंबर को गलता गेट पुलिस थाने में परिवादी प्रियाशु ने रिपोर्ट दी थी कि रास्ते में आते समय एक बाइक सवार बदमाश उससे मोबाइल छीन कर ले गया। पुलिस ने इस मामले में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने भट्टा बस्ती निवासी शाहरुख उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया पूछताछ में सामने आया कि उसने यह मोबाइल नाहरगढ़ निवासी अर्जुन प्रजापत को बेच दिया है जिसके आधार पर चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में अर्जुन प्रजापत को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 8 महंगे एंड्राइड मोबाइल बरामद किए गए। इसके अलावा 11 विभिन्न कंपनियों के महंगे मोबाइल बरामद किए गए है चोरी की बाइक से देते है वारदात को अंजाम..पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शाहरूख स्मैक पीने का आदी है इसलिए मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देता है इसके लिए आरोपी चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते है चोरी की बाइक से मोबाइल स्नेचिंग करते है इसके बाद अगर बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाता है तो उसे खड़ी कर चले जाते है मोबाइल को सस्ते दामों में बेच देते है फिर जो दाम मिलते है उससे नशा करता है पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है