पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर )
हिंदुस्तान गंगा जमुनी संस्कृति का देश इसे मजहब के नाम पर ना बाटें- मंत्री टीकाराम जूली
अलवर,, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जुली ने शुक्रवार को एक निजी हॉटल में पवित्र माह रमजान पर इफ्तार की दावत रखी इफ्तार पार्टी में शामिल हुए लोगों ने प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की दुआ की। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह एवं केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली एवम मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान ने जिलेभर से इफ्तार पार्टी में शामिल हुऐ लोगो से मुलाकात कर उन्हे पवित्र माह रमजान की मुबारकबाद दी उन्होने कहा कि एकता व भाईचारे का संदेश देने वाले इस रोजा इफ्तार दावत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक साथ उपस्थित होकर एक मिसाल कायम की। इस सामुहिक रोजा इफतार कार्यक्रम से आपसी-भाईचारे को बल मिलेगा उन्होने कहा कि रमजान माह के विषेष उत्साह एवं सामाजिक सदभाव बढाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामुहिक भोज किया इफतार दावत कार्यक्रम में मौलाना उमर, सदर शेर मोहम्मद, जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, विधायक संदीप यादव,चौधरी फजल हुसैन, मुकेश जूली, महेश सैनी, दीना खान, शपात खान, शम्मा खान, इमरान, बब्बल यादव, फखरुद्दीन, साजिद, अंसब,संजीव बारेठ, नवाब खान, जफरू खान,बेनजीर राकेश बेरवा, नरेंद्र मीणा, सुनील पाटोदिया सहित बड़ी संख्या में रोजेदार व गणमान्य लोग उपस्थित रहे