मोहसिन खान (संवाददाता मनोहरपुर)

रमजान महीने में एक फर्ज का सवाब 70 गुना कर दिया जाता है तोपचिवाडा में आयोजित हुआ रोजा इफ्तार पार्टी कई दिग्गज नेताओं की शिरकत

 

मनोहरपुर ,,कस्बे के तोपचिवाडा स्तिथ आयशा मस्जिद चोक में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए मोहसिन खान ने बताया कि जिसमे सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हाथ उठाकर भारत देश में अमन चैन कायम रखने की रब से दुआएं मांगी इस दौरान रोजा इफ्तार  पार्टी में कांग्रेस नेता मनीष यादव पहुंचे।इस अवसर पर नेता मनीष यादव ने कहा कि रमजान रहमतों व बेशुमार बरकतों का पवित्र महिना है।रोजा अनुशासन का पाठ सिखाता है अपने रब से करीब होने का एक मार्ग है।व्यक्ति जब भूखा प्यासा रहता है तो उसे दूसरे की भूख प्यास का एहसास होता है।ओर मनीष यादव ने आगामी त्यौहार ईद की सभी मुस्लिम समुदाय को बधाइयां दी इस दौरान पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने कहा रोजा रखना हर मुसलमान को अच्छा इंसान बनने का प्रशिक्षण देता है रोजा दूसरों को हक देने वाला बनाता है।इस अवसर पर हाजी शब्बीर चौहान व हाजी गफ्फार चौहान ने कहा इस महीने में एक फर्ज का सवाब 70 गुना कर दिया जाता है रोजा एसी इबादत जिसका बदला अल्लाह खुद बंदे तो अता करता है इस दौरान सभी मुस्लिम समुदाय ने अजान की आवाज के साथ समय पर अपना रोजा खोला।ओर नमाज अदा की गई इस अवसर पर इस अवसर हाजी मुबारीक खा, हाजी महमुद खा, हाजी गफ्फार  खा, हाजी शब्बीर खा, फारुख खा,फजरु खा, मोहसिन खान, सत्तार खान,आरिफ खान,सईद खान  ख़लील खान, यूनुस खान, परवेज़ खान, शाहिद खान,  मोईंन खान, साजिद खान, शोयब खान, हारून खान, शाहरुख़ खान, ज़ाकिर खान, साजिद खान, अतीक खान ताहिर खान रिज़वान खान, जावेद खान, अजलान खान,  अरसलान खान, नबिल खान, आदी मौजूद थे