जयपुर 01 नवंबर 2022, राज्य के विभिन्न सरकारी व निजी नर्सिंग संगठनों ने राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ शशिकांत शर्मा का जन्म दिन जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में जनकल्याण दिवस  के रूप में मनाया गया इस अवसर पर नर्सिंग संवर्ग से जुड़े  नर्सिंग कर्मचारियों एवम् विधार्थियो द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, साथ ही  रजिस्ट्रार डॉ शशिकांत शर्मा के नेतृत्व में राज्य के पचास हजार नर्सिंग कर्मचारियों एवम् नर्सिंग विधार्थियो द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा संचालित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने की सपथ दिलाई गई ताकि राज्य के जरूरत मंद लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके, इस अवसर पर डा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हम अस्पतालों में देखते थे कि घर का कमाने वाला मुखिया बीमार हो जाता था तो एक तरफ तो उस घर की कमाई बंद हो जाती दूसरी तरफ ईलाज में पैसे लगने से कर्जा हो जाता, कर्ज के चलते उस बीमार की पहले जमीन बिकती बाद में उसका घर बिक जाता था लेकिन जबसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में निशुल्क ईलाज एवम् चिरंजीवी योजना लागू की है तबसे ईलाज के दौरान गरीबों के घर व जमीन बिकने बंद हो गए। उन्होंने ने राज्य में नर्सिंग प्रोफेशन को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए नर्सिंग में रिसर्च को बढ़ावा देने पर जोर दिया व कहा कि इसके लिए नर्सिंग काउंसिल से हर संभव मदद मिलेगी इस अवसर पर नर्सिंग संवर्ग को संबोधित करते हुए  राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पिछले एक वर्ष में डॉ शर्मा द्वारा नर्सिंग काउंसिल में नर्सिंग हित्तो के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों से प्रसन्न हो कर राज्य भर के नर्सेज उनका जन्म दिवस  जनकल्याण दिवस  के रूप में मना रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन,परीक्षाएं एवम रिजल्ट को ले कर काउंसिल की अनियमितताओं की शिकायत आए दिन एसोसिएशन को  मिलती रहती थी लेकिन जब से डा शर्मा रजिस्ट्रार बने हैं तब से सारे कार्य निर्धारित समय से पहले हो जाने के कारण एक भी शिकायत एसोसिएशन को नहीं मिल रही है नर्सेज नेता मिथलेश टॉंक ने बताया कि प्रदेश के समस्त नर्सिंग संवर्ग के विभिन्न संगठनों ने आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया टॉंक ने  बताया कि रजिस्ट्रार डॉक्टर शर्मा द्वारा नर्सिंग काउंसिल में किए गए नवाचारों एवं देश की प्रथम ई काउंसिल के रूप में आरएनसी को विकसित करने के लिए आज आर एन सी रजिस्ट्रार डॉक्टर शर्मा का हज़ारों नर्सिंग कर्मी , नर्सिंग छात्र छात्राओं द्वारा फूल मालाओं से सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया गया इस अवसर पर नर्सेज नेता प्यारे लाल चौधरी,ओम प्रकाश स्वामी,मिथलेश टॉक,योगेश यादव,राजपाल यादव,पुरषोत्तम कुंभज, पवन मीणा नवीन पारीक,जावेद अख्तर नकवी,मुकेश तेतरवाल के सी सैनी , गिरीश शर्मा आदि ने संबोधित किया