मनोहरपुर,,नगर में शहीद दिवस के अवसर पर समाजसेवी संगठन  के तत्वावधान में व संत लक्ष्मण दास के सानिध्य में गुरुवार को रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे कुल 161 रक्त यूनिट संग्रहित हुई इस मौके पर संत लक्ष्मण दास ने शहीदों की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करके फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं सहित शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी ।शिविर में राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक सरोकारों से संबंधित कार्यकर्ताओं, रक्तदाताओं ने भागीदारी निभाई सिंजारा पर्व होने के बावजूद  पुरुषों के साथ महिला शक्ति ने  भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।  नितेश सुराका  ने बताया की रक्त संग्रहण के लिये जयपुर से रवि कुमावत के सानिध्य  में स्वास्तिक ब्ळ्ड सेन्टर की टीम ने अपना दायित्व निभाया। रक्तदान शिविर में शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल, मनीष यादव , युवा नेता प्रवीण व्यास, देवायुष सिंह ने भी रक्त दाताओं को होसला बढ़ाया शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को टिफिन (लंच बोक्स), प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया इस मौके पर रमेश शर्मा, अनिल शर्मा,  रवि कुमावत, विनोद पुजारी, संतोष सैनी, योगेश गुप्ता, रामधन गुर्जर, शंकर प्रजापत, अंजुम खान, इस्लाम मंसुरी, नीलम नायक, शशिकांत बेनीवाल, रामप्रकाश नाई, धर्मेंद्र व्यास, संतोष माधानी, बसंत पंच, सोमवीर यादव, प्रह्लाद गुर्जर, रामचंद्र यादव, राधेश्याम नोरंगा सहित अनेक लोग मौजूद रहे