जयपुर,, रविवार को रंगरेज यूथ कम्युनिटी संस्था सांगानेर के सौजन्य से बिरादराने रंगरेजान के ताऊन और सहयोग से कोहिनूर सिनेमा के सामने सांगानेर कब्रिस्तान में 21 सीमेंट की कुर्सियां रखवाई गई और टीन शेड को जंग से बचाने  के लिए टीन शेड पर कलर पैंट  का काम भी शुरू करवाया गया रंगरेज यूथ कम्युनिटी संस्था टीम  दुआओं से नवाजने के लिए तमाम बिरादराने रंगरेजान* का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती है संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद शहजाद ने बताया कि कब्रिस्तान में टीन शेड का काम भी 6 साल पहले रंगरेज यूथ कम्युनिटी संस्था ने समाज के सहयोग से करवाया था, साथ में पेड़ पौधे भी लगवाए गए थे जो कि आज काफी हरे भरे हो गए है समय समय पर कब्रिस्तान में सफाई भी रंगरेज यूथ कम्युनिटी संस्था के द्वारा करवाई जाती है