मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)
शाहपुरा ,,कस्बे के राजकीय बालिका दीवान विद्यालय मे रविवार को 18 वर्ष पूर्ण होने वाले युवक-युवतियों ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म जमा कराएं बूथ संख्या 170 के बीएलओ हरीश चंद्र रेगर, बूथ संख्या 171 के बीएलओ राम अवतार यादव व बूथ संख्या 184 के बीएलओ कानाराम लील ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को नाम जोड़ने का शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान कांग्रेस के मीडिया चेयरपर्सन राजेश मंडोवरा व बूथ संख्या 170 के भाजपा प्रभारी मुकेश शर्मा ने मतदाताओं की हौसला अफजाई करके मतदान बूथ तक लाकर नए नाम जुड़ाए और 17 वर्ष पूर्ण होने वाले युवक-युवतियों के मतदाता फार्म भी जमा किए गए इस दौरान सुपरवाइजर जुगल किशोर शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक युवतियों एवं 17 वर्ष पूर्ण कर चुके युवक-युवतियों मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए मतदान बूथ पर उपस्थित हो रहे हैं और शर्मा ने बताया कि पलायन कर चुके एवं मृतक मतदाताओं के नाम हटाने के लिए फॉर्म नंबर 7 भरे जा रहे हैं इस दौरान 25 फार्म भूत पर जमा हुए इस दौरान अशोक मंडोवरा, चंदन मंडोवरा, दिव्या अग्रवाल, गुनगुन धोबी सहित युवा मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भाग लिया