सरिता सोनी

यंगस्टोन स्टूडियोज से कास्टिंग हुई वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री सीजन 2 के लिए जिनमें दिखेंगे जयपुर शहर के एक्टर तुषार सिरसवा और अनिमेष शर्मा ।

जयपुर शहर में स्थित प्रोडक्शन हाउस यंगस्टोन स्टूडियोज जिसमें हाल ही में कोटा फैक्ट्री सीजन 2 के लिए ऑडिशन रखे गए थे , स्टूडेंट्स के रोल के लिए करीब 10 से 15 एक्टर्स का ऑडिशन किया गया , जिनमें से दो एक्टर्स का सिलेक्शन हुआ तुषार सिरसवा और अनिमेष शर्मा का । कोटा फैक्ट्री सीजन 2 की शूटिंग भोपाल शहर में चल रही है । तुषार ने बताया कि उन्होंने कोटा फैक्ट्री सीजन फर्स्ट देखा था जो कि उन्हें बहुत पसंद आया था,और एक एक्टर के तौर पर उनका सपना बन गया था कि जब कभी इसका सीजन टू बनेगा तो मैं इसका हिस्सा जरूर बनू । और जब पता चला कि season2 के लिए यंगस्टोन स्टूडियोज में ऑडिशन हो रहे हैं तो मैंने भी अपना ऑडिशन दिया । और ऑडिशन देने के बाद में मैंने यंगस्टोन स्टूडियोज के सीईओ और अभिनेता योगेश परिहार जी से कहा कि अगर इसमें एक एक्टर के तौर पर कास्ट नहीं हो सका तो कृपया करके मुझे इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर का भी काम मिलेगा तो भी मैं कर लूंगा क्योंकि मैं इस वेब सीरीज का हिस्सा बनना चाहता हूं । योगेश सर ने कहा था कि अगर इस वेब सीरीज में तुम काम करोगे तो एक एक्टर के तौर पर ही करोगे क्योंकि तुमने अपना ऑडिशन एक एक्टर के तौर पर ही दिया है । और वही हुआ कोटा फैक्ट्री सीजन 2 में सार्थक के रोल के लिए जो की स्टूडेंट है उसके लिए मेरा सिलेक्शन हुआ, और हाल ही में भोपाल शहर मैं मेरे सीन की शूटिंग हुई , एक एक्टर और जिनका कोटा फैक्ट्री सीजन 2 में सिलेक्शन हुआ उनका नाम है अनिमेष शर्मा जो कि इस वेब सीरीज में मोहित के किरदार में दिखेंगे जो की स्टूडेंट है । तुषार और अनिमेष ने बताया कि बड़ा अच्छा लगता है जब मुंबई जाए बिना आप एक अच्छी यूनिट और अच्छे डायरेक्टर्स के साथ में और एक अच्छे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनते हैं तो बहुत कुछ सीखने को मिलता है । इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद यंगस्टोन स्टूडियोज
का और अभिनेता योगेश परिहार जी को जिन्होंने राजस्थान के एक्टर्स को प्रमोट करने के लिए अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की ।