जयपुर,,मैगी के पैसे देने की बात पर ही झगड़ा हो गया मैगी खाने वाले तीन बदमाशों ने कैफे के मालिक को चेतावनी दे दी। उसके कैफे में तीन से चार बार हवाई फायर किए और उसके बाद वहां से जाने पर अपनी गाड़ी में बैठने के बाद दो बार हवाई फायर किए उनके जाते ही कैफे मालिक अपनी जान बचाकर कैफे बंद कर वहां से रवाना हो गया अब इस घटना के बारे में करणी विहार थाने में केस दर्ज कराया गया है पुलिस ने नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है जिन आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है उनके खिलाफ झोटवाड़ा थाने में भी केस दर्ज किया गया हैं। झोटवाड़ा में इन बदमाशों ने तो एक लड़के को गोली ही मार दी। मामले की जांच कर रही करणी विहार पुलिस ने बताया कि रेस्टोरेंट मालिक शक्ति सिंह का पांच्यावाला पर कैफे है दिवाली के चलते स्टाफ अपने अपने गांव चला गया तो शक्ति ही कैफे को संभालने लगे बताया जा रहा है कि 21 की रात को एक तीन लड़के कैफे की छत पर आए और मैगी एवं कॉफी मांगी शक्ति ने दोनो सर्व कर दिए उसके बाद जब बिल लेकर गया तो बदमाशों ने धमकाया और खुद को बड़ा गुंडा बताया। शक्ति ने रुपए मांगे तो उनमें से दो ने छत पर ही देसी हथियारों से हवाई फायर ठोक दिए।उसके बाद शक्ति बिना रुपए लिए नीचे आ गया और वे तीनों भी नीचे उतर गए। नीचे आने के बाद वे अपनी गाड़ियों में बैठे और उसके बाद हवाई फायर करते हुए वहां से चले गए शक्ति सिंह ने पुलिस को बताया कि वह डर गया था इस कारण केस दर्ज कराने नहीं आ सका अब केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने नामजद आरोपी पुष्पेन्द्र, हर्षवर्धन और देवेन्द्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है इन बदमाशों ने यहां से जाने के बाद झोटवाड़ा में भी एक युवक को गोली मार दी थी उसके कमर के पास गोली जा धंसी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है