जयपुर के मुहाना थाना पुलिस ने फेसबुक पर लाइव मारपीट के वीडियो को बनाने वाले मुख्य आरोपी और उसके साथी को देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपियों के पास से पीड़ित का लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित हजारी लाल मीणा और गणेश शर्मा दोनों ही बदमाश हैं दोनों के खिलाफ कई थानों में एफआईआर दर्ज हैं हजारी लाल मीणा ने कुछ माह पूर्व गणेश शर्मा को फेसबुक पर लाइव आकर गालियां दी इसे लेकर गणेश शर्मा कई बार रेनवाल थाने गया लेकिन रेनवाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि 24तारीख को गणेश शर्मा को हजारी लाल मीणा मुहाना थाना इलाके में मिल गया इस पर गणेश ने अपने दोस्तों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की। यही नहीं उसका फेसबुक पर लाइव वीडियो भी बनाया हजारी लाल मीणा ने खुद के साथ हुई इस मारपीट की शिकायत थाने में दी तो पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज कर ली इस पर देर रात रेनवाल मांजी निवासी गणेश शर्मा जिस ने एफबी लाइव पर वीडियो डाला और उसका साथी टोंक हाल सेज निवासी राजू दास स्वामी को गिरफ्तार किया हैं इन दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया हैं। पुलिस आज इन दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी क्यों की पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये दोनों ही बदमाश आपराधिक प्रवृत्ति के हैं इन के खिलाफ अन्य थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं वहीं हजारी लाल मीणा की भी पुलिस जांच करेगी क्यों की वह भी एफबी पर लोगों के गाली देने के वीडियो डालता हैं