जयपुर,,,मुरलीपुरा थाना पुलिस ने दुकान बंद होने के बाद शराब बेचने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया हैं पुलिस ने उसके कब्जे से विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर की लगभग 22 पेटियां और बिक्री की राशि के 46 हजार 700 रुपए बरामद किए हैं डीसीपी (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी और थानाधिकारी खलील अहमद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था सीएसटी टीम के सदस्य कांस्टेबल अजय कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुरलीपुरा जिला जयपुर (पश्चिम) की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए जयपुर शहर में शराब की दुकानें बंद होने के बाद अवैध शराब को बेचने वाली शिकारियों का मोहल्ला, मुरलीपुरा निवासी रेखा बड़ावत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से बड़ी संख्या में अवैध शराब बरामद की हैं इस तरह बेचती थी शराब पुलिस ने बताया कि आरोपी रेखा के पास अवैध शराब का स्टॉक रखने और ग्राहकों को परोसी जाने के संबंध में किसी तरह को कोई लाइसेंस नहीं होना सामने आया हैं आरोपित महिला ग्राहकों को रात एक बजे तक अवैध शराब बेचती है। रेखा ग्राहकों को अपने निवास स्थान पर ही अवैध शराब पिलाती है और अवैध शराब का व्यापार करती हैं पुलिस उससे अवैध शराब के संबंध में पूछताछ कर रही हैं