जयपुर,,माणक चौक थाना पुलिस ने एमपी की महिला गैंग की चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है यह महिलाएं पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर अनगिनत वारदातों को अब तक अंजाम दे चुकी है माणक चौक थाना इलाके में स्थित कटला बाजार से लगातार जेब कट और चैन गायब होने की शिकायते मिल रही थी इसके बाद थाना माणक चौक इंचार्ज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया इस टीम में एसआई हरिओम, एएसआई विजय सिंह, कांस्टेबल रोहिताश, विजेंद्र, रेणु को शामिल किया गया इस टीम ने कटला बाजार में डेरा डाला हुआ था और जैसे ही यह महिलाएं वहां पर वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंची उस दौरान इनको रंगे हाथों पकड़ लिया पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले में मध्यप्रदेश की दो महिलाएं संजू, कामिनी, नंदिनी, अंजना को गिरफ्तार किया गया है माणक चौक सीआई रणसिंह ने बताया कि इलाके में ये महिलाएं आए दिन चोरी की वारदात कर फरार हो जाती थी इन महिलाओं ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि ई-रिक्शा में बैठ कर भी इन लोगों ने कई महिलाओं को शिकार बनाया हैं इन्हे खुद पता नहीं है कि ये लोग कितनी चोरी और लूट की वारदातें कर चुके हैं जयपुर में इनके और भी साथी बिखरे हुए हैं ये लोग दो माह के लिए एक सिटी में रुकते हैं यहां पर वारदात में मिलने वाले सामान को दूसरे राज्य में बेच दिया करते हैं बेचने के बाद जो पैसा मिलता है उस पैसे को एटीएम के जरिए अपने निजी खाते में जमा करवा देते हैं चोरी महिलाओं के अन्य सदस्यों की भी जानकारी जुटाई जा रही हैं पूछताछ में आरोप प्रमाणित होने के बाद इन महिलाओं के अन्य साथियों को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी