जयपुर,, हिंगोनिया गौशाला में लम्पी में लम्बी वायरस की एंट्री के बाद शनिवार को हैरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर भी निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने हिंगोनिया गौशाला का दौरा कर लम्पी बीमारी के बाद गौशाला में 15 हजार गायों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा गायों के स्वास्थ्य को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्होंने बताया कि हिंगोनिया गौशाला में 41 गाये महामारी से पीड़ित होने के बाद में ठीक हो गई है एवं महामारी से पीड़ित शेष गायों को अलग से रखा गया है और उनका इलाज चल रहा है डॉक्टर्स की टीम काम कर रही है और जिस ढंग से गाय ठीक हुई है, इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है हिंगोनिया गोशाला में ‘लम्पी केयर सेंटर’ शुरू, चार सदस्यीय हाइपावर कमेटी भी बनाई महापौर ने बताया कि हिंगोनिया गौशाला में डॉक्टर्स की टीम चौबीसों घंटे लगी हुई है। इस वक्त बीमार गायों की संख्या सिर्फ 14 है और उनमें भी काफी सुधार है। उन्होंने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है गौशाला में बीमार गायों का इलाज किया जा रहा है राज्य सरकार पूरी तरह मुस्तैद है। गायों की स्वास्थ सेवाओं के लिए महापौर ने बताया कि लम्पी बीमारी से गायों से मानव आने का कोई खतरा नहीं है, इसलिए किसी को कोई डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने गौशाला में गायों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किया जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि चिकित्सा अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद है। बीमार और स्वास्थ्य गायों को अलग अलग रहने की व्यवस्था की गई है