मनोहरपुर,,शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल की अनुशंसा पर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मनोहरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए करीब 0.50 हेक्टेयर या 2 बीघा जमीन का आवंटन किया है इस जमीन का आवंटन नि:शुल्क किया गया है। मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी नरेंद्र भदाला ने बताया कि मनोहरपुर सीएचसी के लिए कुल पांच रकबो से कुल 0. 50 हेक्टेयर भूमि करीब 2 बीघा भूमि का नि:शुल्क आवंटन किया गया है यह भूमि आवंटन मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए राजस्थान भू राजस्व अनाधिवासित राजकीय भूमि पाठशाला, कॉलेज धर्मशाला तथा लोकोपयोगी अन्य भवनों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन नियम 1963 के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को नि:शुल्क किया है इस भूमि के निशुल्क के आवंटन पर ग्रामीणों ने विधायक बेनीवाल का आभार जताया है वही जिला पार्षद सरोज रामधन गुर्जर ने मिठाई बाटी है इन शर्तों पर हुआ है आवंटन यह आवंटन निशु:ल्क है जिसको 99 वर्ष की अवधि के लिए आवंटित किया गया है आवंटित भूमि का विक्रय अंतरण, रहन, दान आदि नही किया जा सकेगा