धूलेश्वर कॉलेज खेल मैदान में भरेगा विशाल मेला इस बार बदले रूट से निकलेगी सवारी नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षदों ने की तैयारी बैठक

 

मनोहरपुर,,मनोहरपुर नगर पालिका के तत्वावधान  में शुक्रवार को  गणगौर पर्व के अवसर पर शाही लवाजमे  के साथ गणगौर की सवारी निकाली जाएगी। तैयारियों को लेकर नगर पालिका परिसर में पालिकाअध्यक्षा सुनीता प्रजापत की अध्यक्षता में पार्षदों की तैयारी बैठक हुई पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत ने बताया कि गणगौर पर्व के मौके पर पालिका प्रशासन की ओर से शाही लवाजमे के साथ गणगौर की झांकी शुक्रवार को पालिका परिसर से दोपहर करीब 1 बजे  विधिवत पूजा अर्चना से शुरू होगी जो टोल प्लाजा से बस स्टैंड होते हुए गांधी चौक पहुंचेगी जहां से बाबा साहब का बाजार, केदावतों के मोहल्ले, धुलेश्वर कॉलेज प्रांगण पर आयोजित होने वाले मेला स्थल तक पहुंचेगी। जहां ईशर गणगौर की पूजा अर्चना होगी  बैठक में   किशन  जिंदल, प्रीतम सोनी, सलीम खान, ताराचंद खटूमरिया, रूपा असवाल, महेश कुमावत, विकास कुमावत, मनोज चौधरी, सुमित्रा वर्मा, मोहन संतका,कैलाश बेनीवाल, कृष्ण  अवतार बेनीवाल, राकेश शर्मा, शंकर लाल प्रजापत, मुकेश सांसी,   पार्षद सुनीता देवी, सीताराम बुनकर एवं मेला समिति से मंगल चंद सैनी , विमला बेनीवाल  सहित कई लोग मौजूद थे कालबेलिया नृत्य व कच्ची घोड़ी नृत्य रहेगा आकर्षण का केंद्र पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत ने बताया कि गणगौर की सवारी में  शाही लवाजमें में ऊंट, हाथी, घोड़े, कालबेलिया नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य, पंजाबी बैंड वादन , बग्गी सहित कई कलाकारों की अदभुत कला का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहेगा