जयपुर,,मदर टेरेसा फ़ाउण्डेशन संस्थान की चेयरमेंन श्रीमती निशा शर्मा (पूर्व पार्षद कांग्रेस)ओर से ग्राम पंचायत खोरॉबिसल ऐवम चतरपुरा में बडते कोरोंना महांमारी के प्रकोप को देखते हुये मास्क,व सोडीयम हाइपो पंचायत में दिए साथ ही बेजूबान पशु व पक्षियों के लिए पावंडी ओर पानी को टंकी की ववस्था संस्था के द्वारा की गई साथ ही जनता से अपील की स्वयंम को वपरिवार को इस महामारी से बचाये मास्क पहने घरों से बहार आने से बचे ओर वेक्सिनेशन लगवाये निशा शर्मा द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना पंचायत के सरपंचो के द्वारा की गई निशा शर्मा के साथ मोजुद रहे ग्राम पंचायत खोराबिसल सरपंच श्रीमान सुरेंद्र जी डाबी ,उप सरपंच वार्ड पंच,चतरपुरा सरपंच श्रीमती विजय लक्ष्मी नोगिया समाज सेवी गजेंद्र जी अविनाश जी उपसरपंच पंच आदि
उपस्थित रहे